क्रिकेट के अलावा सुरेश रैना में छिपा है ये टैलेंट, पत्नी प्रियंका ने किया खुलासा

टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने उनके छिपे हुए टैलेंट का खुलासा किया है।

By सुमित राय | Updated: October 1, 2018 17:58 IST

Open in App

टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने उनके छिपे हुए टैलेंट का खुलासा किया है। प्रियंका ने टीवी कार्यक्रम मिस फील्ड के एक एपिसोड के दौरान अपने पति के छिपे हुए टैलेंट के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रियंका ने एंकर शिबानी दांडेकर से बात करते हुए कहा कि सुरेश रैना एक प्रतिभाशाली गायक है और अभी भी अच्छी तरह से गा रहे हैं।

बता दें कि सुरेश रैना ने 4 अप्रैल 2015 को अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका से शादी की थी। शो के दौरान प्रियंका ने बताया कि वो सुरेश रैना को 10 साल की उम्र से जानती हैं। 20 साल की जान-पहचान के बाद दोनों ने शादी किया था।

शो के दौरान प्रियंका ने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता स्कूल में रैना के टीचर और स्पोर्ट्स कोच थे। उन्होंने कहा कि 'मेरे पिता ने उन्हें हर दिन देखते थे, क्योंकि वो उनके टीचर थे। इसके साथ ही वह उनके कोच भी थे। हम पड़ोसी थे, इसलिए मेरी मां और उनकी मां भी एक दूसरे के बहुत करीब थीं।

सुरेश रैना के गाने

बता दें कि सुरेश रैना भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 को खेला था। रैना को अक्टूबर 2015 के बाद वनडे टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में रैना ने 47 रन बनाए, जबकि एक टी-20 मैच में 27 रनों की पारी खेली थी।

टॅग्स :सुरेश रैनाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या