दिल्ली में आयोजित हो रही सुदामा प्रीमियर लीग विवादों में घिर गई है। बीसीसीआई ने अपनी सभी यूनिटों को पत्र लिखकर अपने सभी खिलाड़ियों को इसमें भाग ने लेने देने को कहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में 14 फरवरी से 11 मार्च तक किया जा रहा है। खास बात ये है कि इस लीग का उद्घाटन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने किया और इस अवसर पर दिल्ली जिला क्रिकेट असोसिएशन की चयन समिति के प्रमुख अतुल वासन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजीव शर्मा और पूर्व इंटरनेशनल अंपायर के हरिहरन भी मौजूद थे।
क्या है सुदामा प्रीमियर लीग
इस टूर्नामेंट का आयोजन एक एनजीओ PRASAR (पीपुल्स राइट्स ऐंड सोशल रिसर्च सेंटर) द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। ग्रुप चरण के मैचों का आयोजन रोशनआरा, करनैल सिंह और जामिया स्टेडियमों में होंगे। पहले क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन फिरोजशाह कोटला में होना था लेकिन बीसीसीआई के प्रतिबंध के बाद अब इसे कहीं और आयोजित किया जाएगा।
सुदामा प्रीमियर लीग का आयोजन समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को मौका देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस लीग में चयन के लिए दिल्ली में हुए ट्रायल में 16 से 23 साल के 750 युवाओं ने हिस्सा लिया। आखिर में इनमें से 300 खिलाड़ियों को लीग में शामिल होने के लिए चुना गया।
लीग में हिस्सा ले रही 16 टीमों में से प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। इनमें से प्रत्येक टीम में चार सुदामा (आर्थिक रूप से पिछड़े) खिलाड़ी रखे जाएंगे। जिनमें से हर मैच में दो सुदामा खिलाड़ी खेलेंगे। गरीब खिलाड़ियों को मुफ्त में ट्रेनिंग से लेकर क्रिकेट किट्स तक दी जाएंगी।
बीसीसीआई ने क्यों लगाई सुदामा प्रीमियर लीग पर रोक
बीसीसीआई उसके इजाजत के बिना आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट को मान्यता नहीं देता है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई नोएडा प्रीमियर लीग टी20 के बाद बीसीसीआई ने इस स्टेडियम को बैन कर दिया था। इतना ही नहीं इससे पहले बीसीसीआई इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग (IJPL) और रजवाड़ा प्रीमियर लीग में अपने खिलाड़ियों के भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा चुका है।
आखिर क्यों इससे जुड़े हैं कपिल देव
इस लीग से जुड़े पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव वर्तमान में बीसीसीआई के पे रोल पर नहीं हैं। हालांकि इस लीग से जुड़े संजीव शर्मा कुछ साल पहले तक दिल्ली रणजी टीम के कोच थे और हाल ही में मैच रेफरी की प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हुए थे। वहीं हरिहरन रिटाडर्य अंपायर हैं जो दो टेस्ट और 34 वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं।