विराट कोहली नहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बजाय हमवतन खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 10, 2020 6:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्टुअर्ट ब्रॉड ने बेन स्टोक्स को बताया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी सराहा।

इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने हमवतन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है। स्टोक्स ने विश्व कप-2019 में अपने देश के लिए 441 रन बनाए थे। वह सबसे अधिक रन जुटाने के मामले में अपनी टीम के नंबर-1 बल्लेबाज रहे थे।

डेली मेल को दिए इंटरव्यू में ब्रॉड ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यहां कुछ नाम लेने का विकल्प है। लेकिन अगर मैं तीन या चार के बारे में सोचूं तो मुझे यह 10-15 के बीच मिल सकता है। इसलिए मुझे यह कहना होगा कि स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैं खेला हूं।"

प्रदर्शन पर एक नजर:बेन स्टोक्स ने 63 टेस्ट मैचों में 9 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 4056 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 258 रहा है। 95 वनडे में ये खिलाड़ी 3 सेंचुरी और 20 फिफ्टी की मदद से 2682 रन बना चुका है। वहीं 26 टी20 में स्टोक्स ने 305 रन बनाए हैं। स्टोक्स ने टेस्ट में 147, वनडे में 70, जबकि टी20 में 14 शिकार किए हैं।

ब्रॉड ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा, "बल्लेबाजों के खिलाफ, मैं अभी भी स्मिथ को गेंदबाजी करने का सबसे अच्छा तरीका खोज रहा हूं। वह गेंदबाजों की जिंदगी मुश्किल बनाते हैं। वह बड़े स्कोर बनाने के भूखे हैं।"

प्रदर्शन पर एक नजर: दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 73 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 29 अर्धशतक जड़े।

स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। वहीं 125 वनडे मुकाबलों में स्मिथ 86.67 के स्ट्राइक से 4162 रन बना चुका है। इस दौरान स्मिथ 9 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं। बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 39 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 681 रन बनाए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीस्टीव स्मिथबेन स्टोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या