ICC ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाया जुर्माना, फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मिली सजा

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ टिप्पणी के लिए लगा 15 फीसदी जुर्माना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 9:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टुअर्ट ब्रॉड पर लगा उनकी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्मानाब्रॉड ने चौथे टेस्ट के दौरान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ की थी टिप्पणी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए उनकी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। 

ये घटना दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन हुई जब सैम कर्रन का एक थ्रो डु प्लेसिस के पैड से लगने के बाद उनके और ब्रॉड के बीच तीखी बहस हुई थी।  

ब्रॉड पर लगा जुर्माना और मिला एक डिमेरिट पॉइंट

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'ब्रॉड को आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाडियों के सपोर्ट स्टाफ की आचार संहित की धारा 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जोकि इंटरनेशनल मैचै के दौरान श्रव्य (सुनाई देने वाली) अश्लीलता का प्रयोग करने से संबंधित है।'

आईसीसी ने कहा, 'इसके साथ ही ब्रॉड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जोकि 24 महीनों में दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट पॉइंट की संख्या दो हो गई है।'

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका की इस टेस्ट सीरीज में आईसीसी ने कई खिलाड़ियों को सजा दी। दूसरे टेस्ट के दौरान, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर पर दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के लिए जुर्माना लगाया था। 

इसके बाद जोहांसबर्ग टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स को एक फैन से भिड़ने और उससे पहले दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगीसो रबादा पर विकेट लेने के बाद आक्रामक जश्न के लिए जुर्माना लगाया था। 

साथ ही दक्षिण अफ्रीका से स्लो ओवर रेट के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक अंक छीना गया है।

टॅग्स :स्टुअर्ट ब्रॉडफाफ डु प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या