तीसरे एशेज टेस्ट में ना खेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए बुधवार को मैच के पहले दिन शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्षा प्रभावित पहले दिन 170/3 का स्कोर बनाया। दिन का खेल खत्म होने के समय स्मिथ 60 और ट्रेविस हेड 18 रन पर नाबाद थे।
स्मिथ ने लगातार आठवीं एशेज पारी में बनाया 50 प्लस स्कोर
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया। ये एशेज में स्मिथ का आठवां फिफ्टी प्लस स्कोर है।
इस जोरदार प्रदर्शन की शुरुआत स्मिथ ने 2017 में पर्थ में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में 239 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से की थी। उसके बाद से वह एशेज में लगातार आठ पारियों में 50 प्लस स्कोर बना सके और इनमें से तीन बार उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में भी बदला है।
स्टीव स्मिथ की पिछली आठ एशेज पारियां
23976, 102*83144, 1429260*
स्मिथ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने के बाद दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे और इसकी वजह से वह तीसरा टेस्ट भी नहीं खेले थे।
उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा एशेज टेस्ट इंग्लैंड से एक विकेट से हार गई थी, जिससे पांच मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर पर आ गई है।
वहीं मैनचेस्टर में बुधवार से शुरू हुए चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन तक अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लॉबशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से उबार लिया।