आईपीएल खेलने को तैयार स्टीव स्मिथ, बताया किन परिस्थितियों में खेलेंगे विश्व की सुपरहिट लीग

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने भारत जाने के लिये तैयार हैं...

By भाषा | Updated: June 1, 2020 13:19 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित होता है तो वह आईपीएल खेलने को तैयार हैं। बीसीसीआई सितंबर अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। 

स्मिथ ने कहा, ‘‘देश के लिये विश्व कप खेलने से बढकर कुछ नहीं। निश्चित तौर पर मैं विश्व कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल होता है तो मैं आईपीएल खेलने के लिये तैयार हूं। हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं। हम वही कर रहे हैं जो हमसे कहा जा रहा है।’’ 

ऐसी खबरें थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टी20 विश्व कप 2021 तक टालने के लिये कहा है। इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जायेगा। 

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है। हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है। जब सही समय होगा और हमसे कहा जायेगा तो हम वापसी करेंगे। तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है।’’

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या