Highlightsश्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कीवनडे विश्व कप 2015 में वह श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज थेअपने 12 साल के करियर में 44 टेस्ट, 127 एक दिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले
नई दिल्ली: श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए थिरिमाने ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा।
लाहिरू थिरिमाने ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैं इस खेल का सम्मान करता हूं और मैंने अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभाई। संन्यास का फैसला करना मुश्किल था लेकिन मैं यहां उन कई कारणों का जिक्र नहीं कर सकता जिनकी वजह से मुझे इच्छा या अनिच्छा से यह फैसला करना पड़ा।"
थिरिमाने ने अपने 12 साल के करियर में 44 टेस्ट, 127 एक दिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। थिरिमाने ने श्रीलंका की तरफ से तीन टी20 विश्वकप में भाग लिया जिनमें 2014 का विश्वकप भी शामिल है जिसमें उनकी टीम चैंपियन बनी थी। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने पांच वनडे में श्रीलंका की कप्तानी भी की।
33 साल के थिरिमाने ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2010 में की थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। थिरिमाने ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जून, 2011 में पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी, 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
वनडे विश्व कप 2015 में वह श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने कुल 302 रन बनाए थे। उसी विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए कुमार संगाकारा के साथ 212 रन की साझेदारी की थी।
थिरिमाने ने 127 वनडे मैचों में 34.77 की औसत से 3,164 रन, 44 टेस्ट मैचों में 26.43 की औसत से 2,088 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 मैचों में 16.17 की औसत से 291 रन बनाए हैं।