Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test 2025: एक पारी और 78 रनों से शानदार जीत के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-0 से कब्जा किया। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया। गॉल में पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने दमदार बल्लेबाजी की और मजबूत प्रदर्शन किया। कोलंबो में फुस्स हो गए। और दोनों पारी में 458 रन नहीं बना सके। टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज काफी प्रभावशाली थे और इतने सारे कैच छोड़ने के बावजूद बांग्लादेश को 247 रनों पर आउट करने में सफल रही। जवाब में, पाथुम निसांका ने 158 रनों की शानदार पारी खेलकर श्रीलंका के लिए मंच तैयार किया, जबकि चांडीमल और कुसल मेंडिस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर उन्हें 211 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने में मदद की। पाथुम निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया।
बायें हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1 . 0 से जीत ली। चौथे दिन बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 115 रन था और उसे श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी के लिये भेजने के लिये 97 रन और बनाने थे।
लेकिन आधे घंटे के भीतर बांग्लादेश ने बाकी चार विकेट गंवा दिये जिनमें से तीन जयसूर्या ने लिये। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर आउट हो गई जबकि पहली पारी में उसने 247 रन बनाये थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाये थे।
जिसमें सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका का शतक और दिनेश चांदीमल (93) और कुसल मेंडिस (84) के अर्धशतक शामिल हैं। जयसूर्या ने 56 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि धनंजय डिसिल्वा और थारिंदु रत्नायके को दो दो विकेट मिले । गॉल में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।