Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test 2025: पारी से हारेगा?, 115 पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा बांग्लादेश?, श्रीलंका जीत से 4 विकेट दूर

Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test 2025: बांग्लादेश की टीम अब भी 96 रन से पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट बाकी हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 20:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देजीत दर्ज करने के लिए महज चार विकेट की दरकार है। श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 211 रन की बढ़त हासिल की थी।84 रन जुटाकर श्रीलंका को बढ़त हासिल करने में मदद की।

कोलंबोः बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 115 रन बनाए जिससे श्रीलंका को पारी से जीत दर्ज करने के लिए महज चार विकेट की दरकार है। श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 211 रन की बढ़त हासिल की थी जबकि बांग्लादेश की टीम अब भी 96 रन से पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट बाकी हैं।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अनामुल हक (19), शादमान इस्लाम (12), मोमिनुल हक (15), कप्तान नजमुल हुसैन शांटो (26), मुश्फिकुर रहीम (26) और मेहदी हसन मिराज (11) के विकेट गंवा दिए। स्टंप तक लिटन दास 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा (13 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (47 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके। इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (158 रन) ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए और कुसल मेंडिस ने 87 गेंद में तेजी से 84 रन जुटाकर श्रीलंका को बढ़त हासिल करने में मदद की।

श्रीलंका ने तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया। निसांका रात्रिप्रहरी जयसूर्या के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश ने पहले सत्र में चार विकेट झटककर दबदबा बनाने की कोशिश की। पर टीम ने लंच ब्रेक तक छह विकेट गंवाकर 401 रन बना लिए थे।

गॉल में पहले टेस्ट में 187 रन की पारी खेलने वाले निसांका ने छह घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंद में 19 चौके से 158 रन बनाए। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने 131 रन देकर पांच विकेट झटके। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या