Sri Lanka vs Australia, 2nd Test 2025: 90 ओवर, 9 विकेट और 229 रन?, चांदीमल और मेंडिस ने बचा ली इज्जत, 100 टेस्ट मैच खेलने वाले श्रीलंका के 7वें खिलाड़ी करुणा

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपनी रणनीति के अनुसार खेलते हुए तेज गर्मी और उमस के बावजूद बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2025 21:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका का विकेट जल्दी गंवा दिया।दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने पारी को संभाल लिया।टीम का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन हो गया।

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ नियंत्रण बनाते हुए पहले दिन स्टंप तक मेजबान टीम के पहली पारी में 229 रन तक नौ विकेट झटक लिए। दिनेश चांदीमल (74 रन) और कुसल मेंडिस (नाबाद 59 रन) के अर्धशतकों के दम पर श्रीलंकाई टीम इस स्कोर तक पहुंची। पर टॉस जीतकर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं। ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपनी रणनीति के अनुसार खेलते हुए तेज गर्मी और उमस के बावजूद बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया।

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन दिमुथ करुणारत्ने (36 रन) और चांदीमल के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने पारी को संभाल लिया। स्पिनर नाथन लियोन ने करुणारत्ने को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। अनुशासित गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का निचला मध्यक्रम संघर्ष करता रहा और टीम का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन हो गया।

हालांकि चांदीमल 74 रन (छह चौके, एक छक्का) की पारी के दौरान परेशानी में नहीं दिखे। पर मैथ्यू कुहनेमैन ने फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज को आउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी से जल्दी जीत हासिल करने की कोशिश की। कुसल मेंडिस हालांकि नाबाद 59 रन बनाकर डटे हैं, उन्होंने रमेश मेंडिस के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।

मिशेल स्टार्क ने जल्द ही रमेश और प्रभात जयसूर्या को आउट कर दिया। स्टार्क और लियोन ने तीन तीन विकेट झटके। मैच से पहले करुणारत्ने को बल्लेबाजी के लिए उतरने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले श्रीलंका के सातवें खिलाड़ी बन गए। पूर्व कप्तान ने घोषणा की है कि वह इस टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमदिमुथ करुणारत्नेऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या