आज ही के दिन 400 से ज्यादा रन बनाकर भी टीम इंडिया से हार गया था श्रीलंका

15 दिसंबर 2009 को राजकोट वनडे में श्रीलंका की टीम 411 रन बनाने के बावजूद भारत के हाथों 3 रन से मैच हार गई थी, जानिए उस रोचक मैच की कहानी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 10:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 414 रन बनाएभारत के लिए सहवाग ने 146, धोनी ने 72 और सचिन ने 69 रन बनाए थेजवाब में श्रीलंका की टीम 411 रन तक पहुंच गई, लेकिन लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। कहते हैं कब किस मिनट, किस गेंद पर खेल बदल जाएगा और किस मैच में क्या रिकॉर्ड बन जाए, कोई नहीं जानता। कई बार टीमें बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार जाती हैं तो कई बार बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मामूली अंतर से हार जाती हैं। ऐसा ही हुआ था 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में।

भारत को मिली सिर्फ 3 रनों से जीत15 दिसंबर 2009 को गुजरात के राजकोट में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, लेकिन उसे मात्र 3 रनों के अंतर से जीत नसीब हुई। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए, लेकिन श्रीलंका 8 विकेट के नुकसान पर 411 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और भारत ने 3 रनों से यह मैच जीत लिया।

सचिन-सहवाग ने की शानदार बल्लेबाजीभारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी शुरू की. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की. सहवाग ने 102 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली. इसमें 17 चौके और छह छक्के शामिल थे. सचिन ने 69 और धोनी ने 72 रनों की पारियां खेली और भारत का स्कोर 50 ओवरों में 414 रनों तक पहुंच गया.

50 ओवर में श्रीलंका बना पाया 411 रनश्रीलंका के लिए यह स्कोर बनाना कठिन था, लेकिन श्रीलंका इतनी आसानी से हार मानने वाला नहीं था। तिलकरत्ने दिलशान और संगकारा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। दिलशान ने 160 रन बनाए और संगकारा ने 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उपुल थरंगा ने भी 67 रन बनाए। श्रीलंका अंत तक मैच जीतने का प्रयास करता रहा, लेकिन वह 411 तक ही पहुंच पाया और भारत ने 3 रनों से यह मैच जीत लिया।

ऐसा था आखिरी दो ओवर का रोमांचश्रीलंका को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत की ओर से आशीष नेहरा और जहीर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 3 रनों से जीत दिला दी। जहीर खान की 49वें ओवर की पहली गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने एक रन लिया, लेकिन अगली गेंद पर तिलिन कंदंबी रन आउट हो गए। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने कोई रन नहीं लिया और चौथी गेंद पर 2 और पांचवीं गेंद पर 1 रन बनाए. आखिरी गेंद पर थिलन समरवीरा रन आउट हो गए।

आशीष नेहरा की 50वें ओवर की पहली गेंद पर नुवान कुलशेखरा ने एक रन लेकर स्ट्राइक एंजेलो मैथ्यूज को दे दी। अगली दो गेंदों पर मैथ्यूज ने दो-दो रन लिए, लेकिन चौथी गेंद पर नेहरा ने मैथ्यूज को सचिन के हाथों कैच कराकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। आखिरी दो गेंदों पर नुवान कुलशेखरा और चनाका वेलेगेदेरा एक-एक रन बना पाए और भारत ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकाराजकोट वनडेसचिन तेंदुलकरवीरेंद्र सहवाग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या