SL vs NZ: दिमुथ करुणारत्ने का दमदार शतक, श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 268 रन का लक्ष्य हासिल कर दी मात

Sri Lanka beat New Zealand: दिमुथ करुणारत्ने के शानदार शतक की मदद से श्रीलंका ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2019 1:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को मैच के पांचवें दिन 6 विकेट से हरायादिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की शतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने हासिल किया 268 का लक्ष्यश्रीलंका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की जीत से की शरुआत

श्रीलंका ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गॉल में पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 268 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से हराते हुए अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान का आगाज जीत के साथ किया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे मैन ऑफ मैच दिमुथ करुणारत्ने, जिन्होंने दूसरी पारी में 122 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, विलियम सॉमरविले और एजाज पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

ये 2016 के बाद से चौथी पारी में हासिल किया गया चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य है और संयोग से इनमें से इन चार अवसरों में तीन बार ये कारनामा श्रीलंका ने ही किया है।

2016 के बाद से चौथी पारी में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

388 श्रीलंका v जिम्बाब्वे, कोलंबो, 2017322 वेस्टइंडीज v इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2017304 श्रीलंका v दक्षिण अफ्रीका, डबरन, 2019268 श्रीलंका v न्यूजीलैंड, गॉल, 2019*

कुरुणारत्ने-थिरिमाने की दमदार बैटिंग से जीता श्रीलंका

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 268 रन के जवाब में श्रीलंका ने चौथे दिन के स्कोर 133/0 से आगे खेलना शुरू किया। दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को जोरदार शुरुआत दिलाई। 

थिरिमाने के 64 रन बनाकर आउट होने के बाद श्रीलंका ने अगले दो विकेट जल्द गंवा दिए। लेकिन एंजेलो मैथ्यू (28) औक धनंजय डि सिल्वा (14) ने नाबाद पारियां खेलते हुए न्यूजीलैंड को किसी चमत्कार का मौका दिए बिना पांचवें दिन लंच से पहले ही श्रीलंका को 6 विकेट से जीत दिला दी।

दिमुथ करुणारत्ने ने 243 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें 163 गेंदों में 64 रन की पारी खेलने वाले लाहिरू थिरिमाने का जबर्दस्त समर्थन मिला। 

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने 267 रन बनाते हुए 18 रन की बढ़त हासिल की थी, इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 285 रन पर सिमट गई थी और श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

मैच का संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड- 249 (रॉस टेलर 86, अकीला धनंजय 80/5) और 285 रन (बीजे वॉटलिंग 77, लसिथ एम्बुलडेनिया 99/4 ), श्रीलंका-267 (निरोशन डिकवेला 61, एजाज पटेल 89/5) और 268/4 (दिमुथ करुणारत्ने 122, टिम साउदी 33/1) से 6 विकेट से हारा।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमदिमुथ करुणारत्ने

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या