SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सुपर संडे का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है।

By रुस्तम राणा | Updated: April 2, 2023 15:19 IST

Open in App

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच सुपर संडे का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक हुए आईपीएल के इस सीजन के तीन मैचों में टीमें अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं। फिर चाहें वह गुजरात टाइटंस हो, किंग्स इलेवन पंजाब हो या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स होगा। 

ऐसे में क्या यह मुकाबला भी एसआरएच की झोली में जाएगा या फिर संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान राजस्थान रॉयल्स इस तस्वीर को बदलने में कामयाब रहेगी। पिच रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि हैदराबाद की पिच हाई स्कोरिंग दिख रही है। पिच में सूखी घास है, स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना मुश्किल होगा। जिन टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है यहां औसत स्कोर 190 है।

 

दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी

टॅग्स :आईपीएल 2023सनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या