IPL 2019, SRH VS RR: डेविड वॉर्नर की एक और धमाकेदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

SRH VS RR Match Live streaming full scored Update: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के आठवें मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: March 30, 2019 00:10 IST

Open in App

डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की शानदार पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान की यह लगातार दूसरी हार है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान के लिए सैमसन ने शानदार पारी खेली और आईपीएल 2019 का पहला शतक लगाया। सैमसन ने इस मैच में 55 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 49 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शहबाज नदीम को एक-एक सफलता मिली।

199 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वॉर्नर और बेयरेस्टो के अलावा विजय शंकर ने 15 गेंदों में 35 रन और केन विलियम्सन ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके अलावा अंत के ओवरों में यूसुफ पठान ने 12 गेंदों में नाबाद 16 और राशिद खान ने 8 गेंदों में नाबाद 15 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, शहबाज नदीम, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

राजस्थान रॉयल्स :अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवन कुलकर्णी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्सअजिंक्य रहाणेकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या