IPL Qualifier 2, SRH Vs KKR: धवन इस खास लिस्ट में हुए शामिल, धोनी-वॉर्नर को छोड़ा पीछे

धवन इस मैच में 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। पहले क्वॉलिफायर में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2018 8:51 PM

Open in App

नई दिल्ली, 25 मई: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर के अपने 4000 रन पूरे कर लिए। धवन ने यह उपलब्धि ईडन गार्डन्स में आईपीएल-2018 के दूसरे क्वॉलिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हासिल की। धवन इस मैच में 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। पहले क्वॉलिफायर में धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

बहरहाल, धवन आईपीएल में 4000 रन पूरा करने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में धवन ने एम एस धोनी और डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ा। धवन के अब आईपीएल के 142 मैचों की 141 पारियों में कुल 4031 रन हो गए हैं। यह रन धवन ने 33.60 की औसत और 123.71 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

धोनी के नाम फिलहाल 174 मैचों की 158 पारियों में 4016 रन हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में धोनी सातवें स्थान पर हैं। वहीं, इस सीजन में नहीं खेल रहे डेविड वॉर्नर के नाम 4014 रन हैं और वह आठवें स्थान पर हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना इस सूची में सबसे ऊपर हैं और वह पांच हजार रन बनाने के करीब हैं। रैना के नाम 175 आईपीएल मैचों की 171 पारियों में 4953 रन हैं। वह पांच हजार आईपीएल रनों से केवल 47 रन दूर हैं। ऐसे में रविवार को फाइनल में उनके सामने यह उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका होगा। (और पढ़ें- IPL, SRH Vs KKR: कोलकाता बनी प्लेऑफ में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली पहली टीम)

आईपीएल में ये हैं 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

सुरेश रैना- 4953 रनविराट कोहली- 4948 रनरोहित शर्मा- 4493 रनगौतम गंभीर- 4217 रनरॉबिन उथप्पा- 4084 रनशिखर धवन-  4031 रनएम एस धोनी- 4016 रनडेविड वॉर्नर- 4014 रन

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)शिखर धवनएमएस धोनीसनराइज़र्स हैदराबादकोलकाता नाईट राइडर्ससुरेश रैनाविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या