Sports Top Headlines: बटलर की लगातार 5वीं फिफ्टी से राजस्थान की जीत, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर रविवार (13 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

By सुमित राय | Updated: May 14, 2018 07:14 IST

Open in App

नई दिल्ली, 13 मई। आईपीएल 2018 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दो टॉप की टीमों की जंग में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई। तो वहीं दूसरे मैच में राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस को मात देकर प्लेऑफ के लिए उम्मीद बरकरार रखी।

बटलर ने लगातार 5वें मैच में लगाई फिफ्टी, राजस्थान ने दर्ज की छठी जीत

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने एक बार फिर शानदार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिला दी। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए थे। 169 रनों के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने दो ओवर शेष रहते हुए तीन के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में जीत के साथ राजस्थान रॉयल के खाते में में 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्ल टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के करीब चेन्नई

अंबाती रायुडू (नाबाद 100) और शेन वॉटसन (57) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर खेले गए आईपीएल 2018 के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 179 बनाए थे। हैदराबाद से मिले लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट गंवाकर 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

पंजाब के खिलाफ 'करो या मरो' के लिए तैयार कोहली की टीम

आईपीएल 2018 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से इंदौर के होलकर स्टेडियम पर शाम 8 बजे से होगा। जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए जगह पक्का करना चाहेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह करो या मरो का मैच है। कोहली की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने की कुछ संभावना बरकरार रखने पर लगी होगी।

रायुडू ने ठोका पहला शतक, धोनी ने बांधे तारीफों के पुल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरो रहे ओपनर बल्लेबाज अंबाती रायुडू। रायुडू ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 100 रनों की नाबाद पारी खेली। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

मदर्स डे पर सचिन से साइना-सिंधु तक, शेयर किए खूबसूरत संदेश

रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया गया। इस दिवस को मां के प्रति सम्मान जताने और उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी। मदर्स डे पहली बार 1908 में अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में मनाया गया था। तब से हर साल इस दिवस का आयोजन हमारे जीवन में मां की भूमिका को याद करने, उसकी प्रशंसा करने और उनका शुक्रिया अदा करने के लिए किया जाता है। (यहां पढ़े किस खिलाड़ी ने शेयर किए क्या मैसेज)

सुरक्षा तोड़ मैदान में पहुंचा फैन, छुए कोहली के पैर

विराट कोहली ने शनिवार को खेले गए आईपीएल सीजन-11 के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 40 गेंदों में 70 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से जीत दिलाई। कोहली इस मैच में भले ही विपक्षी टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन फिरोजशाह कोटला में उनकी लोकप्रियता का आलम जबर्दस्त अंदाज में दिखा। अपने लोकल हीरो का फैंस खूब समर्थन करते नजर आए। कोहली जब दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा रहे थे उसी समय एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कोहली के पास पहुंच गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या