मदर्स डे 2018: सचिन से लेकर साइना-सिंधु तक, स्टार खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम शेयर किए खूबसूरत संदेश

Mother’s Day 2018: सचिन से लेकर साइना-सिंधु समेत स्टार खिलाड़ियों ने यूं किया मां को विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2018 04:24 PM2018-05-13T16:24:34+5:302018-05-13T16:24:34+5:30

Mother’s Day 2018: From Sachin Tendulkar to Saina, Sindhu, Raina, Sports Stars wish their mothers | मदर्स डे 2018: सचिन से लेकर साइना-सिंधु तक, स्टार खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम शेयर किए खूबसूरत संदेश

सचिन ने अपनी मां को किया मदर्स डे पर विश

googleNewsNext

आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिवस को मां के प्रति सम्मान जताने और उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी। मदर्स डे पहली बार 1908 में अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में मनाया गया था। तब से हर साल इस दिवस का आयोजन हमारे जीवन में मां की भूमिका को याद करने, उसकी प्रशंसा करने और उनका शुक्रिया अदा करने के लिए किया जाता है।

मदर्स डे 2018 के अवसर पर कई चर्चित खेल हस्तियों ने भी अपनी मां को विश किया। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश, क्रिकेटरों सुरेश रैना, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, शेन वॉर्न समेत कई खिलाड़ियों ने मदर्स डे पर अपनी मां के नाम इमोशनल मैसेज शेयर किया।

सचिन, साइना, सिंधु समेत स्टार खिलाड़ियों ने मां को यूं किया विश!

सचिन ने मदर्स डे पर ट्वीट किया, 'वह वो हैं जो बाकी सबकी जगह ले सकती हैं, लेकिन उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। हैपी मदर्स जे आई!'


आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने इस अवसर पर अपने पूर्व कप्तान सचिन और वर्तमान कप्तान रोहित की माओं के साथ तस्वीर शेयर की।


स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी मदर्स डे पर अपनी मां को विश किया।


स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी मां के साथ तस्वीर।

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपनी मां के नाम शेयर किया खूबसूरत संदेश!


स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने लिखा, 'भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया।'


आईपीएल खेलने में व्यस्त सुरेश रैना ने मदर्स डे पर अपनी मां के नाम शेयर किया ये संदेश।


आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी मां की तस्वीर।

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने भी इस अवसर पर अपनी मां के नाम संदेश शेयर किया।



Open in app