नई दिल्ली, 12 मई। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर अपनी अंतिम चार में जाने की उम्मीदों को बरकारर रखा है और 11 मैचों में 5 जीत के साथ उसके 10 अंक हो गए हैं। राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जबकि 10 अंकों के साथ मुंबई और कोलकाता की टीम पांचवें और छठे नंबर पर बरकरार है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 11 मैचों में यह चौथी हार है और वह 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है।
बटलर ने राजस्थान को दिलाई रोमांचक जीत
राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2018 के 43वें मुकाबले में जोस बटलर (नाबाद 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। 177 रनों की लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
करो या मरो के मुकाबले पंजाब से भिड़ेगा केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना शनिवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 44वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाकर एक-दूसरे के सामने होंगीं। जहां केकेआर को मुंबई के हाथों 102 रनों के बड़े अंतर से तो वहीं पंजाब को राजस्थान ने 15 रनों से हराया था। अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में जीत की दरकार है तो वहीं पंजाब की कोशिश इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।
अंतिम स्थान से बचने के लिए आरसीबी से भिड़ेगी दिल्ली
कोच बदला, कप्तान बदला, यहां तक कि पूरी टीम बदल डाली, लेकिन नहीं बदली तो दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत जो इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार छठे वर्ष प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब एक और संघर्षरत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिए जोर आजमाइश करेगी। अब डेयरडेविल्स का सामना ऐसी टीम से जिसकी स्थिति कमोबेश उसी की तरह है। विराट कोहली की अगुवाई वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पिछले साल आठवें और अंतिम स्थान पर रही थी।
प्रीति-सहवाग विवाद पर KXIP ने बयान जारी कर दी सफाई
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से मिली हार को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा और टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के बीच कथित कहासुनी की खबरों का फ्रेंचाइजी ने खंडन किया। मीडिया के एक तबके में सामने आई खबरों में दावा किया गया है कि आठ मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 158 रन के स्कोर का पीछा करने में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद प्रीति और सहवाग के बीच कथित तौर पर कहासुनी हुई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
100 गेंद के क्रिकेट मैच प्रारूप के पक्ष में नहीं गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य सौरव गांगुली 100 गेंद के क्रिकेट मैच प्रारूप के पक्ष में नहीं है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड बेहद लोकप्रिय टी 20 प्रारूप की जगह 100 गेंद के मैच की वकालत कर रहा है। ईसीबी ने घरेलू टी 20 सीरीज की जगह 100 गेंद की मैच का प्रस्ताव भी दिया है, जिसमें छह गेंद की 15 ओवर के बाद आखिरी ओवर 10 गेंद का होगा। इसके सटीक विवरण को अभी तय नहीं किया गया है, आठ टीमों की यह सीरीज 2020 में शुरू होगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
बारिश ने बढ़ाया आयरलैंड का टेस्ट मैच में डेब्यू का इंतजार
आयरलैंड का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का लंबा इंतजार एक दिन और बढ़ गया, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसके पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया। स्वाभाविक था कि आयरलैंड के खिलाड़ी और दर्शक निराश थे जो वर्षों से इस पल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मालहाइड मैदान भीगा हुआ था और हवाएं चल रही थी, जिससे खेल हो पाना संभव नहीं था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता वेटलिफ्टर पूनम यादव को झटका
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव के लिए निराशाजनक खबर है और उनके एशियाई खेलों में भाग लेने का सपना टूट गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWLF) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि एशियाई खेलों के चयन के लिए पूनम के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
नडाल ने लगातार 50वां सेट जीतकर रचा इतिहास
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना लगातार 50वां सेट जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। नडाल ने इस जीत के साथ ही जॉन मैक्नेरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1984 में क्लो कोर्ट पर लगातार 49 सेट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। नडाल ने ये उपलब्धि मैड्रिड ओपन में डिएगो स्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-4 से हराते हुए हासिल की। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कप्तान कहते, तो मैं बॉल टैम्परिंग करता: ऑस्ट्रेलियाई कोच
ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि अगर उनके करियर शुरुआती दिनों में उनके कप्तान एलन बॉर्डर ने उन्हें बॉल टैम्परिंग के लिए कहा होता तो वह इसे करते। लैंगर ने ये बात बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए कैमरन बैनक्रॉफ्ट के संदर्भ में कही। 47 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लैंग ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐडिलेड में बॉर्डर की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)