IPL, RR vs CSK: प्लेऑफ के लिए राजस्थान की उम्मीद कायम, बटलर ने दिलाई रोमांचक जीत

राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (नाबाद 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 12, 2018 12:05 AM2018-05-12T00:05:55+5:302018-05-12T00:05:55+5:30

IPL 2018, RR vs CSK: Rajasthan Royals beats Chennai Super Kings by 4 Wickets | IPL, RR vs CSK: प्लेऑफ के लिए राजस्थान की उम्मीद कायम, बटलर ने दिलाई रोमांचक जीत

IPL 2018, RR vs CSK: Rajasthan Royals beats Chennai Super Kings by 4 Wickets

googleNewsNext

जयपुर, 11 मई। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2018 के 43वें मुकाबले में जोस बटलर (नाबाद 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। 177 रनों की लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने अपनी अंतिम चार में जाने की उम्मीदों को बरकारर रखा है और 11 मैचों में 5 जीत के साथ उसके 10 अंक हो गए हैं। राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जबकि 10 अंकों के साथ मुंबई और कोलकाता की टीम पांचवें और छठे नंबर पर बरकरार है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 11 मैचों में यह चौथी हार है और वह 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है।

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा संजू सैमसन ने 21 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन बनाए। 


इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और  अंबाती रायुडू का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सिर्फ 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से रैना और वॉटसन ने विकेट पर पैर जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

जोफ्रा आर्चर ने वॉटसन को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। वॉटसन 105 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछ जोस बटलर के हाथों लपके गए। इसके बाद रैना ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी को और आगे नहीं ले जा पाए। ईश सोढ़ी की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों लपके गए। रैना ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और छह चौके एक छक्का लगाया। रैना का विकेट 119 के कुल स्कोर पर गिरा। 

इसके बाद धोनी और सैम बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। धोनी 33 रनों पर नाबाद लौटे, जिसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और एक चौके के अलावा एक छक्का लगाया। बिलिंग्स ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। वह आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए। राजस्थान के लिए आर्चर ने दो विकेट लिए। सोढ़ी को एक सफलता मिली।

Open in app