नडाल ने लगातार 50वां सेट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ा जॉन मैक्नेरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2018 10:48 AM2018-05-11T10:48:57+5:302018-05-11T10:56:04+5:30

Rafael Nadal: राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना लगातार 50वां सेट जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया है

Nadal scripts new history by winning 50th consecutive sets on clay, breaks John McEnroe's record | नडाल ने लगातार 50वां सेट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ा जॉन मैक्नेरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड

राफेल नडाल

नई दिल्ली, 11 मई: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर अपना लगातार 50वां सेट जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। नडाल ने इस जीत के साथ ही जॉन मैक्नेरो का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1984 में क्लो कोर्ट पर लगातार 49 सेट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। नडाल ने ये उपलब्धि मैड्रिड ओपन में डिएगो स्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-4 से हराते हुए हासिल की।

जॉन मैक्नेरो ने क्लो कोर्ट पर लगातार 49 सेट जीतने की उपलब्धि 1984 में हासिल की थी, तब उन्होंने भी मैड्रिड ओपन जीता था। नडाल के 50 सेट की जीत का सिलसिला बार्सिलोना, मोंटे कार्लो के साथ-साथ पिछले साल फ्रेंच ओपन की जीत के साथ शुरू हुआ था।

नडाल अपना छठा मैड्रिड ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। स्वार्ट्जमैन के खिलाफ मुकाबले में उन्हें दूसरे सेट में थोड़ी चुनौती मिली थी, जब स्वार्ट्जमैन ने स्कोर 4-4 कर दिया था लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए ये सेट 6-4 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

जिस दिन राफेल नडाल ने मैड्रिड ओपन में इतिहास रचा, उसी दिन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो, मारिया शारापोवा और सिमोना हालेप जैसे स्टार खिलाड़ी हार गए। अब नडाल शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के खिलाफ उतरेंगे।

इस शानदार उपलब्धि के बाद नडाल ने कहा, 'जब मेरा करियर खत्म होगा, तो यहीं चीजें हैं जो हमेशा रहेंगी। ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं। लगातार 50 सेट जीतना मुश्किल है। लेकिन मैंने इसे किया है। अब इसके बारे में बात न करके आगे आने वाली चीजों पर फोकस करना है।'

Web Title: Nadal scripts new history by winning 50th consecutive sets on clay, breaks John McEnroe's record

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे