क्रिकेट फैंस को लगा तगड़ा झटका, '3T क्रिकेट' टूर्नामेंट अनिश्चितकाल तक स्थगित

‘3टीक्रिकेट’ टूर्नामेंट में एक ही मुकाबले में तीन टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इसे अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गया है...

By भाषा | Updated: June 20, 2020 21:31 IST

Open in App

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को अपने ‘3टीक्रिकेट’ टूर्नामेंट ‘सोलिडैरिटी कप’ के लॉन्च को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया जिसे 27 जून को होना था।

सीएसए ने अपने शेयरधारकों से बात की और उसे महसूस हुआ कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिये और काम करने की जरूरत है इसलिये उसने इसे स्थगित करने का फैसला किया।

सीएसए ने ट्वीट किया, ‘‘‘सोलिडैरिटी मैच’ की परिचालन टीमों और टूर्नामेंट के साझेदारों ने सीएसए, 3टीक्रिकेट और सुपरस्पोर्ट ने मुलाकात की जिसमें 27 जून को इसके आयोजन की तैयारी पर विचार किया गया।’’

इसके अनुसार, ‘‘बैठक के बाद, स्पष्ट हो गया कि इसकी तैयारी के लिये और काम किये जाने की जरूरत है। आने वाले दिनों में इसकी नयी तारीख की घोषणा की जायेगी।’’ इस टूर्नामेंट के जरिये दक्षिण अफ्रीका में लाइव क्रिकेट बहाल होता।

टॅग्स :कोरोना वायरसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमसाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या