SAWU19 vs IWU19 2022: भारतीय टीम ने किया कमाल, दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

South Africa Women U19 vs India Women U19, 1st T20 2022: पांच मैचों की सीरीज में दूसरा मैच बृहस्पतिवार को खेला जायेगा। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2022 17:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है।सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की।श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 . 40 रन बनाये।

South Africa Women U19 vs India Women U19, 1st T20 2022: भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है।

सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 . 40 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पांच विकेट पर 137 रन बनाये। कप्तान शेफाली वर्मा हालांकि पहली ही गेंद पर आउट हो गई थी जिसके बाद सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की।

सहरावत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये जबकि तिवारी ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर रिचा घोष ने 15 और तितास संधू ने नाबाद 13 रन बनाये। कायला रेनेके और अयांडा एच ने मेजबान टीम के लिये दो दो विकेट लिये । जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 83 रन ही बना सकी।

मध्यम तेज गेंदबाज शबनम शकील ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर के भीतर 10 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और इस सदमे से टीम उबर ही नहीं सकी। आफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ रेनेके (20), मेडिसन लैंडस्मैन (10) और जेम्मा बोथा (नाबाद 10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या