दक्षिण अफ्रीका कोलपाक खिलाड़ियों का स्वागत करने को तैयार, पर्नेल, एबॉट समेत कई स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

Graeme Smith: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा कि वह कोलपाक खिलाड़ियों का स्वागत करने को तैयार हैं और इससे निश्चित तौर पर टीम को मजबूती मिलेगी

By भाषा | Updated: April 22, 2020 08:58 IST2020-04-22T08:52:41+5:302020-04-22T08:58:10+5:30

South Africa Will Welcome Back Kolpak Players, says Graeme Smith | दक्षिण अफ्रीका कोलपाक खिलाड़ियों का स्वागत करने को तैयार, पर्नेल, एबॉट समेत कई स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका कोलपाक खिलाड़ियों के स्वागत को तैयार है

Highlights ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के साथ ही 2020 के आखिर में कोलपाक खत्म होना तय हैकाइल अबोट, वायने पर्नेल, रिली रोसो और डुआने ओलिवर कोलपाक लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि उनका देश घरेलू ढांचे का हिस्सा बनने के इच्छुक पूर्व कोलपाक खिलाड़ियों का स्वागत करेगा क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे राष्ट्रीय टीम को अधिक मजबूती प्रदान की जा सकती है। कोलपाक पंजीकरण यूरोपीय संघ के साथ सहयोगी व्यापार समझौता रखने वाले देशों के खिलाड़ियों को यूरोपीय संघ के कर्मचारियों की तरह ही अधिकार देता है।

इसका हालांकि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से हटने के साथ ही 2020 के आखिर में खत्म होना तय है। दक्षिण अफ्रीका के कई क्रिकेटरों ने इसका सहारा लेकर काउंटी क्रिकेट टीमों के साथ लुभावने करार किये लेकिन इससे वे स्वत: ही राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के अयोग्य हो गये।

हाल में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किये गये स्मिथ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘कोलपाक अब समाप्त होने जा रहा है तब हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी व्यवस्था से जोड़ने की इच्छा हमेशा रहती है। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है वे व्यवस्था का हिस्सा बने और अपने करियर के बारे में फैसला करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक हमारा सवाल है तो हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू स्तर पर खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हैं और इसके बाद उन्हें उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका देते हैं।’’ काइल एबॉट, वेन पर्नेल, रिली रोसो और डुआने ओलिवर उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में कोलपाक करार किया था। डेन पीटरसन इस सूची में जुड़ने वाले सबसे नये खिलाड़ी हैं। 

Open in app