South Africa vs India 2023: दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी विराट को, कैलिस ने कहा- किसी भी बॉलर को तोड़ सकता है, टेस्ट सीरीज में अहम रोल प्ले करेंगे

​​​​​​​South Africa vs India 2023: भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2023 13:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये।

South Africa vs India 2023: दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जाक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिये अहम साबित होगी। भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं।

जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। कैलिस ने कहा ,‘मुझे यकीन है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा। वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिये उसकी भूमिका अहम होगी। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये। वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं। वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे। कैलिस ने कहा ,‘वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है । दक्षिण अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है।

वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है।’ कोहली ने विदेश में लगाये गए 29 टेस्ट में से दो दक्षिण अफ्रीका में बनाये हैं। कैलिस ने कहा ,‘यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है।’ 

टॅग्स :विराट कोहलीदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडियाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या