SA vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड के इस स्पिनर ने मचाई सनसनी, चौथे मैच में ही 5 विकेट लेकर बना दिए 5 रिकॉर्ड

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 499 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक क्रावले (44) और डॉमिनिक सिबिले (36) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 4:21 PM

Open in App

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के युवा स्पिनर डॉमिनिक बीस ने एक मैच में 5 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ये कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में किया।

डॉमिनिक बीस इस 5 विकेट के साथ बनाए ये रिकॉर्ड-

- पोर्ट एलिजाबेथ में 5 विकेट झटके वाले पहले स्पिन गेंदबाज।- नाथन लियोन (5/130), 2014 के बाद से पोर्ट एलिजाबेथ में 5 विकेट झटके वाले पहले गेंदबाज।- आदिल राशिद (5/49), 2018 के बाद पांच विकेट झटके वाले पहले गेंदबाज।- मोईन अली (5/69), 2017 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटके वाले पहले गेंदबाज।- ग्रीम स्वान (5/54), 2009 के बाद साउथ अफ्रीका में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 499 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक क्रावले (44) और डॉमिनिक सिबिले (36) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।

इसके बाद जो डेनली (25) और कप्तान जो रूट (27) जल्द चलते बने, लेकिन मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और ओले पोप ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

स्टोक्स 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओले पोप ने 19 बाउंड्री की मदद 135 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा सैम कर्रन (44) और मार्क वुड (42) ने भी टीम के लिए कुछ रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज ने 5, जबकि कगीसो रबाडा ने 2 शिकार किए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीक की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी के रूप में डीन एल्गर (35) और पीटर मलान (18) ने 50 रन जुटए, लेकिन इसके बाद युवा स्पिनर डॉमिनिक बीस ने साउथ अफ्रीका को झकझोर दिया। फिलहाल 43.2 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका ने 113 रन बना लिए हैं और सभी 5 विकेट डॉमिनिक के ही खाते में गए हैं।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या