ENG vs SA, 2nd Test: रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने मारी बाजी, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

South Africa vs England, 2nd Test: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 223 रन पर सिमट गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 7, 2020 20:42 IST

Open in App

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने 189 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं। जीत के लिए 438 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में मैच खत्म होने में कुछ ओवर शेष रहते 248 रन पर सिमट गई।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 223 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर लीड थी। दूसरी पारी में उसने पहला विकेट जैक (5) के रूप में जल्द गंवा दिया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए डॉमिनिक सिबेले और जो डेनली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

डेनली 31 रन बनाकर आउट हुए, तो डॉमिनिक ने कप्तान जो रूट (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन जुटाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

डॉमिनिक ने 20 बाउंड्री की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 47 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 72 रन का पीर खेली, जिसके दम पर इंग्लैंड ने 391/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका की ओर से एर्निच नॉर्त्जे को 3, जबकि केशव महाराज-कगीसो रबादा को 2-2 विकेट हाथ लगे। इंग्लैंड ने इसी के साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 438 रन का टारगेट दिया।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज पीटर मलान और डीन एल्गर (34) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जुटाए। इसके बाद मलान ने दूसरे विकेट के लिए जुबैर हमजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। जुबैर के आउट होते ही टीम लड़खड़ाने लगी।

मलान जब सैम कर्रन की गेंद पर आउट हुए, तब तक वह 84 रन बना चुके थे। वह साउथ अफ्रीकी पारी के लिए पांचवां झटका रहे।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या