SA Vs AUS: डेविड वॉर्नर विवादों में, ड्रेसिंग रूम लौटते हुए क्विंटन डि कॉक से भिड़े

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है।

By विनीत कुमार | Updated: March 5, 2018 13:00 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंट डि कॉक से उलझने के एक वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में आ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीसीटीवी वीडियो डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार का है। इस वीडियो में टी-ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में लौटने के दौरान सीढ़ियों पर डेविड वॉर्नर और डि कॉक बहस करते दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडियो के अनुसार एबी डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद कंगारू खिलाड़ियों ने जिस तरह मैदान पर खुशी मनाई, उसी के बाद बहस की शुरुआत हुई। इसके बाद ब्रेक में दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के दौरान यह बहस और तेज हो गई। 

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान लगातार पीछे मुड़ कर कुछ बोले रहे हैं। इस दौरान लगातार दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और टिम पेने उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस बीच स्टीव स्मिथ भी आते हैं और वॉर्नर को ड्रेसिंग रूम में ले जाते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, 'हम सच्चाई का पता लगा रहे हैं कि क्या हुई था। जब तक पूरी बात पता नहीं चलती, हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।' (और पढ़ें- इस महिला खिलाड़ी ने चोट के कारण छोड़ दी थी मुक्केबाजी, 16 की उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड)

बताते चलें कि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका हार की कागार पर खड़ा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए और 124 रनों की जरूरत है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 351 रनों के जवाब में 162 रन बनाए थे। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 227 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 417 रनों का लक्ष्य रखा। (और पढ़ें- अनुष्का पहुंची मुंबई तो रोमांटिक अंदाज में नजर आए कोहली, मिलते ही लगा लिया गले)

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाडेविड वॉर्नरक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या