Video: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, पैंट के अंदर छिपा रहा था ये संदिग्ध चीज

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी यह टेस्ट सीरीज लगातार विवादों में है। ताजा मामला और हैरान करने वाला है।

By विनीत कुमार | Updated: March 24, 2018 21:09 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी विवादित टेस्ट सीरीज में अब एक और कहानी जुड़ गई है। केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिल्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बैट्समैन कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में फंस गए हैं।

दरअसल, मैच के दौरान गेंद को रगड़ने के बाद कैमरन हाथ में पीली चीज पकड़े नजर आए, जिसे वह पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, कैमरे पर उनकी यह हरकत नजर आने के तत्काल बाद मैदान पर मौजूद अंपायर निगेल लोंग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उनसे बात की। हालांकि, इसके बावजूद अंपायरों ने गेंद को बदलने या फिर तत्काल ऑस्ट्रेलिया पर पांच रन का दंड लागू नहीं किया। आमतौर पर नियमों के मुताबिक गेंद को खराब करने की कोशिश के कारण ऐसे दंड अंपायर तत्काल मैदान पर देते हैं। 

एलन बॉर्डर ने बताया संदिग्ध

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अंपायर इस घटना के बाद बेनक्रॉफ्ट से बात करने आए तो इस खिलाड़ी ने कैमरे पर पहले दिखी पीली चीज की जगह काले रंग का एक कपड़ा दिखाया जो संभवत: चश्मो को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे एलन बॉर्डर ने भी पूरे मामले को संदिग्ध बताया। बॉर्डर ने कहा, 'यह वाकई संदिग्ध है। इसमें कोई संदेह नहीं है। अगर आप कुछ गलत करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको सजा भुगतनी होगी।'

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पीले रंग की चीज दरअसल बेनक्रॉफ्ट के चश्मे का टूटा हुआ छोटा सा हिस्सा था और उन्होंने इस नुकीले टुकड़े से गेंद को खुरचा। (और पढ़ें- रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, एक ओवर में जड़े 6 छक्के)

इस बीच डेल स्टेन और ग्रीम स्मिथ ने भी पूरे विवाद पर हैरानी जताई है। स्मिथ ने कहा है कि वह अंपायरों के गेंद नहीं बदलने के फैसले से हैरान हैं। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि उसने बॉल टेम्पिरिंग की है और उस चीज का इस्तेमाल इसके लिए किया है। यह वीडियो फुटेज अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे आश्चर्य है कि अंपायरों ने इसके बावजूद गेंद को नहीं बदला!' 

दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पहले से विवादों में

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी यह टेस्ट सीरीज लगातार विवादों में है। डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉक के बीच कहासुनी से लेकर दूसरे टेस्ट में कगिसो रबादा के स्टीव स्मिथ को कंधा मारने की खबरें सुर्खियों में रह चुकी है। इसके अलावा जारी तीसरे टेस्ट में दर्शकों के लगातार कमेंट की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम शिकायत कर चुकी है। (और पढ़ें- IPL 2018: आरसीबी को झटका, पिछले साल धूम मचाने वाला ये खिलाड़ी हुआ बाहर)

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियास्टीव स्मिथकगीसो रबादा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या