रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, एक ओवर में जड़े 6 छक्के

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा ने कोलकाता में एक टी20 मैच में 20 गेंदों में ठोका शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2018 04:25 PM2018-03-24T16:25:17+5:302018-03-24T16:25:17+5:30

Wriddhiman Saha hits century in 20 balls in T20 inter-club game for Mohun Bagan | रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, एक ओवर में जड़े 6 छक्के

रिद्धिमान साहा ने 20 गेंदों में ठोका शतक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 मार्च: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही जबर्दस्त बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए टी20 इंटर क्लब के मैच में महज 20 गेंदों में शतक ठोक दिया। साहा ने अपनी इस पारी में 14 छक्के ठोक डाले।

जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के एक मैच में साहा ने कालीघाट ग्राउंड पर मोहन बागान के लिए बंगाल नागपुर रेलवे (बीएनआर) के लिए खेलते हुए महज 20 गेंदों में 102 रन की नाबाद पारी खेली। साहा की इस पारी की मदद से उनकी टीम मोहन बागान ने जीत के लिए मिला 152 रन का लक्ष्य महज 7 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

साहा ने 20 गेंदों में ठोका शतक, एक ओवर में जड़े 6 छक्के

रिद्धिमाना साहा ने अपनी शतकीय पारी में 14 छक्के और 4 चौके जड़े, उनकी पारी में सिर्फ दो डबल्स रन शामिल थे। साहा ने मोहन बागान की पारी के सातवें ओवर में मीडियम पेसर अमन प्रसाद के ओवर में 6 छक्के जड़े। हालांकि प्रसाद के इस ओवर में एक वाइड की वजह से 7 गेंदें फेंकी गई और इसमें 37 रन बने। इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ साहा ने अपना धमाकेदार शतक पूरा किया।

साहा ने मोहन बागान के खिलाफ अपने तूफानी शतक में 510 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जबकि उनके कप्तान शुभोमय दास 22 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। साहा ने अपना अर्धशतक महज 12 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ठोका और अगले 50 रन सिर्फ 8 गेंदों में जड़ते हुए 14 छक्कों की मदद से अपना शतक ठोका दिया।

अपनी इस पारी के बाद साहा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये रिकॉर्ड में शामिल होगा या नहीं, लेकिन मैं आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोच रहा हूं। मैं अलग शॉट्स खेलने की कोशिश की और इसने काम किया।' 

साहा ने जिस बीएनआर टीम के खिलाफ शतक ठोका वह वह फर्स्ट डिविजन की बेहतरीन टीमों में शामिल है और कालीघाट ग्राउंट कोलकाता के अच्छे मैदानों में शामिल है। 

टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले रिद्धिमान साहा आईपीएल में 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शतक ठोक चुके हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में आरसीबी के लिए महज 30 गेंदों में शतक ठोका था। 

Open in app