AUS vs SA, 3rd ODI: मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 255 रन का टारगेट

टॉस गंवा कर बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्ट्रेलिया पर सूपड़ा साफ होने का खतरा उस समय और गहरा गया जब टीम ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद...

By भाषा | Updated: March 7, 2020 18:37 IST2020-03-07T18:37:27+5:302020-03-07T18:37:27+5:30

South Africa vs Australia, 3rd ODI: Marnus Labuschagne hit 108 runs in 108 balls | AUS vs SA, 3rd ODI: मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 255 रन का टारगेट

AUS vs SA, 3rd ODI: मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 255 रन का टारगेट

मार्नस लाबुशेन (108) की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पोटचेफ्स्ट्रूम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाये।

खास बात यह है कि लाबुशेन का जन्म यहां से 50 किलोमीटर दूर कलेर्क्सडोर्प में हुआ था और नौ साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में बसने से पहले उन्होंने पोटचेफ्स्ट्रूम में ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबला जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है।

टॉस गंवा कर बल्लेबाजी के लिए उतरी आस्ट्रेलिया पर सूपड़ा साफ होने का खतरा उस समय और गहरा गया जब टीम ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद लाबुशेन ने डार्सी शार्ट (36), मिशेल मार्श (32) और जॉय रिचर्डसन (नाबाद 24) के साथ उपयोगी साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

आखिरी ओवर में एनरिच नोर्टजे (35 रन पर दो विकेट) की गेंद पर आउट होने से पहले लाबुशेन 108 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये। उन्होंने रिचर्डसन के साथ 45 गेंद में 64 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नोर्टजे और जान जान स्मट्स ने दो-दो विकेट लिये।

Open in app