डे नाइट टेस्टः पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर ली 279 रन की लीड, मार्कराम-मोर्कल चमके

पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में जिम्बाब्वे पर ली 279 रन की विशाल बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2017 10:45 AM2017-12-27T10:45:07+5:302017-12-27T10:49:56+5:30

South Africa takes 279 runs lead vs Zimbabwe in day-night Test Day 1 | डे नाइट टेस्टः पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर ली 279 रन की लीड, मार्कराम-मोर्कल चमके

ऐडेन मार्कराम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा शतक

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार को शुरू हुए पहले डे-नाइट टेस्ट से जिम्बाब्वे के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। ये क्रिकेट इतिहास का पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऐडेन मार्कराम के शानदार शतक और एबी डिविलियर्स के 40वें टेस्ट अर्धशतक की बदौलत 9 विकेट पर 309 रन बनाए और जवाब में मोर्ने मोर्कल (20/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे के 4 विकेट महज 30 रन पर गिराते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 279 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडेन मार्कराम ने 125, एबी डिविलियर्स ने 53 और बावुमा ने 44 रन की शानदार पारी खेली। अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने अपने 134वें प्रथम श्रेणी मैच में अपने 10000 रन पूरे किए। मोर्ने मोर्कल बैटिंग के लिए नहीं आए और दक्षिण अफ्रीकी पारी 9 विकेट पर 309 रनके स्कोर पर खत्म हुई।


दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 301 रन के स्कोर के जवाब में मोर्ने मोर्कल ने जिम्बाब्वे के टॉप-ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। एक समय जिम्बाब्व के 4 विकेट महज 14 रन पर गिर गए थे। मोर्कल ने हैमिल्टन मास्काद्जा (0) और ब्रैंडन टेलर (0) को डक पर आउट किया जबकि चामू चिभाभा को 6 के स्कोर पर पविलियन लौटाया। क्रेग इर्विन 4 रन बनाकर फिलैंडर का शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने के समय रायन बर्ल 15 और काइल जार्विस 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। 


टेस्ट इतिहास के इस पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में पांच दिन के टेस्ट के हर दिन 90 ओवर के बजाय हर दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे। साथ ही पांच दिन के मुकाबले हर दिन आधे घंटे ज्यादा साढ़े छह घंटे का खेल होगा।

Open in app