Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test: अश्विन की जमकर प्रशंसा, डिविलियर्स ने कहा- बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में भारतीय टीम की अमूल्य संपत्ति

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test:खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2024 09:50 PM2024-02-21T21:50:18+5:302024-02-21T21:51:48+5:30

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test Praising Ashwin veteran South African batsman AB de Villiers said off-spinner did not get as much credit as he should have Invaluable asset of Indian cricket team in both batting and bowling department | Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test: अश्विन की जमकर प्रशंसा, डिविलियर्स ने कहा- बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में भारतीय टीम की अमूल्य संपत्ति

file photo

googleNewsNext
Highlightsबधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं।बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया।

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘क्या शानदार उपलब्धि है। बधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं।

आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।’’ उन्होंने कहा,‘‘वह इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।’’

Open in app