Happy birthday AB Devilliers: दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज के रिकॉर्ड्स जानिए, देखिए एबी डिवीलियर्स की सबसे तेज पारी का वीडियो

एबी ने टेस्ट में 8765 रन, 50.6 औसत की औसत से, वनडे में 9577 रन, 53.5 की औसत से, टी20 में 9424 रन, 150.2 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। एबी डिवीलियर्स की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जिसके सामने आने से दुनिया भर के बल्लेबाज डरते थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 17, 2024 10:47 AM2024-02-17T10:47:37+5:302024-02-17T10:49:21+5:30

Happy birthday AB Devilliers video of fastest innings Fastest century in ODI cricket history | Happy birthday AB Devilliers: दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज के रिकॉर्ड्स जानिए, देखिए एबी डिवीलियर्स की सबसे तेज पारी का वीडियो

एबी डिवीलियर्स आज 17 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं

googleNewsNext
Highlightsएबी डिवीलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20014 रन दर्ज हैंअपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 47 शतक लगाए हैंउनके नाम वनडे और टेस्ट में 50+ औसत है

Happy birthday AB Devilliers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर एबी डिवीलियर्स आज 17 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरी दुनिया में मि. 360 डिग्री के नाम से प्रसिद्ध डिवीलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी और विकेट के पीछे चीते सी फुर्ती के लिए मशहूर रहे। एबी डिवीलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है। यहां हम आपको  एबी डिवीलियर्स के उन रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बनाए हैं।

एबी डिवीलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20014 रन दर्ज हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 47 शतक लगाए हैं। उनके नाम वनडे और टेस्ट में 50+ औसत है। वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड डिवीलियर्स के नाम ही है। इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमीयर लीग में भी जमकर रन बनाए हैं। 

 

वनडे क्रिकेट इतिहास में एबी डिविलियर्स 300+ स्ट्राइक रेट से शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। एबी डिविलियर्स ने मात्र 31 गेंदों में वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने उस पारी में 44 गेंदों में 338.63 की स्ट्राइक रेट से 149 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान एबी ने 9 चौके और 16 छक्के उड़ाए। 

एबी डिविलियर्स वनडे में सबसे तेज़ 50, 100 और 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे और टेस्ट में उनके नाम 50+ औसत है। दुनिया में सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक एबी लाखों नौजवान क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा हैं। 

एबी ने टेस्ट में 8765 रन, 50.6 औसत की औसत से,  वनडे में 9577 रन, 53.5 की औसत से, टी20 में 9424 रन, 150.2 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। एबी डिवीलियर्स की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जिसके सामने आने से दुनिया भर के बल्लेबाज डरते थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की है। हालांकि एबी डिवीलियर्स के इस शानदार करियर में एक कमी ये है कि उनकी टीम ने कभी विश्वकप नहीं जीता।

Open in app