केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के डर के साये के बीच भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा देर से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
डीन एल्गर टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा इसमें एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबादा और एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की शानदार कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे।
दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है भारत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर) से होगी। इसके बाद नए साल में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा।
भारतीय टीम ने फिलहाल दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। भारत के लिए ये दौरा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
कोरोना के चलते छोटा किया गया दौरा
पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका को 17 दिसंबर से 3 टेस्ट, इतने ही वनडे और 4 टी 20 मुकाबले खेलने थे। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए दौरे को छोटा करने का फैसला किया गया। इस दौरे में भारतीय टीम टी20 मुकाबले नहीं खेलेगी।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीी टीम जून-2021 के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी। जून में टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबादा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुबरायन, सिसांडा मागाला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।