रबादा-शम्सी के जाल में फंसा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में महज 31 ओवर में 5 विकेट से रौंदा

Sri Lanka vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 29, 2018 16:37 IST

Open in App

दाम्बुला, 29 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रबादा और तबरेज शम्सी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 193 के स्कोर पर समेट दिया। फिर जेपी डुमिनी (53) के नाबाद अर्धशतक, और क्विंटन डि कॉक (47) और फाफ डु प्लेसिस (47) की शानदार बैटिंग की बदौलत जीत का लक्ष्य 31 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।   

जीत के लिए मिले 194 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के भी दो विकेट जल्दी गिर गए और अमला (19) और ऐडन मार्कराम (0) फ्लॉप रहे। लेकिन इसके बाद क्विंटन डि कॉक (47)  और फाफ डु प्लेसिस (47) ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद जेपी डुमिनी ने सिर्फ 32 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए श्रीलंका को चमत्कार दिखाने का मौका नहीं दिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम कगिसो रबादा और तबरेज शम्सी की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई। रबादा ने 41 रन देकर 4 और तबरेज ने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। एक समय श्रीलंका ने ने अपने 5 विकेट महज 36 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए कुसल परेरा और तिसारा परेरा (49) ने 92 रन की शानदार पारी खेली। 

लेकिन ये साझेदारी टूटते ही श्रीलंकाई बैटिंग ढह गई और 34.3 ओवर में ही 193 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 72 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन की जोरदार पारी खेली। उनके अलावा तिसारा परेरा ने 30 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :कगिसो रबादावनडेश्री लंकासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या