VIDEO: 7 चौके 3 छक्के, डी कॉक 2.0 की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 रन से हराया

IRE vs SA Highlights: मार्क एडेयर ने आयरलैंड के लिए चार विकेट चटकाए लेकिन इसके बावजूद टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 139 रन से हार का समना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (91 रन, 102 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) और ट्रिस्टन स्टब्स (79) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। रिकेल्टन और स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबारा।

By संदीप दाहिमा | Updated: October 3, 2024 12:20 IST2024-10-03T12:20:51+5:302024-10-03T12:20:51+5:30

South Africa Beat Ireland by 139 Runs in 1st Odi Ryan Rickelton Scored 91 runs in 102 balls | VIDEO: 7 चौके 3 छक्के, डी कॉक 2.0 की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 रन से हराया

VIDEO: 7 चौके 3 छक्के, डी कॉक 2.0 की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 रन से हराया

HighlightsIreland vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 रन से हरायाIRE vs SA 1st ODI Highlights: रेयान रिकेल्टन ने 7 चौके 3 छक्के लगाए, 91 रनों की तूफानी पारी

Ireland vs South Africa 1st ODI Highlights: मार्क एडेयर ने आयरलैंड के लिए चार विकेट चटकाए लेकिन इसके बावजूद टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 139 रन से हार का समना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (91 रन, 102 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) और ट्रिस्टन स्टब्स (79) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया। रिकेल्टन और स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबारा।

इसके बाद लिजाड विलियम्स (32 रन पर चार विकेट) ने आयरलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया और आठ ओवर के शुरुआती स्पैल में तीन विकेट चटकाए। आयरलैंड ने शुरुआती 15 ओवर में ही पांच विकेट गंवा दिए। विलियम्स के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के अलावा लुंगी एनगिडी और ब्योर्न फोर्टुइन ने भी दो-दो विकेट हासिल किए जिससे आयरलैंड की टीम 31.5 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल 32 गेंद में 21 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

इससे पहले एडेयर ने 10 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट चटकाए। रविवार को भी इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जिससे आयरलैंड ने टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में अपनी पहली जीत हासिल की। टी20 मैचों की तरह एकदिवसीय श्रृंखला भी अबु धाबी में हो रही है। 

Open in app