केशव महाराज के 9 विकेट के बाद श्रीलंकाई स्पिनरों का जादू, दक्षिण अफ्रीका कोलंबो टेस्ट में 124 पर ढेर

Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंकाई स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में 124 रन पर समेटा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2018 3:01 PM

Open in App

कोलंबो, 21 जुलाई: श्रीलंकाई स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी करते हुए कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 124 रन पर समेटते हुए 214 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है, श्रीलंका ने पहली पारी में 338 रन बनाए। 

मैच के दूसरे दिन लंच के बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने अपनी घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 34.5 ओवरों में ही 124 रन पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय ने सबसे अधिक 5 जबकि दिलरूपान परेरा ने 4 विकेट झटके, अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ को एक विकेट मिला। 

श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर 338 के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी के आगे बेबस नजर आए और कप्तान फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सका। डु प्लेसिस ने एक छोर थामते हुए 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 32 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी का आलम ये था कि दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए जबकि 7 बल्लेबाज दहाई के अंक भी नहीं पहुंच सके। 

पढ़ें: Sri Lanka Vs South Africa: केशव महाराज ने झटके 9 विकेट, दक्षिण अफ्रीका के लिए 61 साल बाद किया ये कमाल

इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने पिछले 61 सालों में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 129 रन देकर 9 विकेट झटके थे और श्रीलंका को 338 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया था। श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा (60),   गुणाथिलाका (57) और करुणारत्ने (53) ने  अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि आखिरी दो बल्लेबाजों अकीला धनंजय ने 43 और हेराथ ने 35 रन की शानदार पारी खेली।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटरंगना हेराथसाउथ अफ़्रीकाश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या