भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों की जब मुलाकात होगी तब एनसीए में खिलाड़ियों के इंजरी मैनेजमेंट पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
सौरव गांगुली ने गुरुवार को राहुल द्रविड़ को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में मिलने के लिए बुलाया है। इस मुलाकात में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर हालिया मुद्दों पर बात होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए की जांच के बाद भी भुवनेश्वर कुमार के फिटनेस की शिकायत सामने आने और जसप्रीत बुमराह के रीहैब को लेकर विवाद पर सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच चर्चा हो सकती है।
रिपोर्ट अनुसार, भुवनेश्वर के मामले में एनसीए में कई जांच करवाने के बाद भी उनका स्पोर्ट्स हर्निया पकड़ में नहीं आया था। वहीं बुमराह के लिए एनसीए ने फिटनेस टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने रीहैब के लिए एनसीए से मदद नहीं ली थी। दोनों ही विवाद काफी चर्चा का विषय बने थे।