सौरव गांगुली ने दी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 21, 2019 09:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली ने दी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रियागांगुली ने इससे पहले लोगों से अपनी बेटी सना को इस मुद्दे से दूर रखने को कहा था

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश भर में जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गांगुली ने इससे पहले अपनी बेटी सना की एक पोस्ट के इस बिल के विरोध के तौर पर देखे जाने और वायरल होने के बाद इस विवादित मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए लोगों से अपील की थी कि वह उनकी बेटी को इससे दूर ही रखें। 

सौरव गांगुली ने दी नागरिकता कानून पर प्रतिक्रिया

गांगुली ने इस बिल को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरा संदेश होगा शांति बनाए रखना। मैं इसके राजनीतिक मुद्दों में नहीं जाऊंगा क्योंकि मैंने बिल को पढ़ा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसे समझने से पहले इस पर टिप्पणी करना उचित है, लेकिन शांति और सौहार्द बनाए रखना जरूरी है। अगर कोई मुद्दा है तो संबंधित लोग उसे सुलझा लेंगे। मेरे लिए सबकी खुशी महत्वपूर्ण है।'

गांगुली ने सना की पोस्ट वायरल होने पर दी थी सफाई

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में सना द्वारा इंस्टाग्राम पर खुशवंत सिंह की किताब 'द ऐंड ऑफ इंडिया' का एक अंश पोस्ट किए जाने के बाद उनकी पोस्ट को नागरिकता कानून के विरोध के तौर पर देखा गया था और ये पोस्ट वायरल हो गई थी।

लेकिन गांगुली ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि ये सच नहीं है और उन्होंने सना को राजनीतिक मुद्दों को समझने के लिए बहुत छोटी बच्ची बताते हुए लोगों से इस मुद्दे से सना को दूर रखने की अपील की थी।   

टॅग्स :सौरव गांगुलीनागरिकता संशोधन कानूनकैब प्रोटेस्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या