100 गेंद की क्रिकेट के बारे में गांगुली ने रखी अपनी राय, बताया टी-20 से कैसे है अलग

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य सौरव गांगुली 100 गेंद के क्रिकेट मैच प्रारूप के पक्ष में नहीं है।

By भाषा | Updated: May 11, 2018 22:47 IST2018-05-11T22:47:37+5:302018-05-11T22:47:37+5:30

Sourav Ganguly not in favour of 100-ball cricket tournament | 100 गेंद की क्रिकेट के बारे में गांगुली ने रखी अपनी राय, बताया टी-20 से कैसे है अलग

100 गेंद की क्रिकेट के बारे में गांगुली ने रखी अपनी राय, बताया टी-20 से कैसे है अलग

कोलकाता, 11 मई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य सौरव गांगुली 100 गेंद के क्रिकेट मैच प्रारूप के पक्ष में नहीं है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड बेहद लोकप्रिय टी 20 प्रारूप की जगह 100 गेंद के मैच की वकालत कर रहा है। 

ईसीबी ने घरेलू टी 20 सीरीज की जगह 100 गेंद की मैच का प्रस्ताव भी दिया है, जिसमें छह गेंद की 15 ओवर के बाद आखिरी ओवर 10 गेंद का होगा। इसके सटीक विवरण को अभी तय नहीं किया गया है, आठ टीमों की यह सीरीज 2020 में शुरू होगी। 

प्रो स्टार लीग ( अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट ) के निदेशक गांगुली ने कहा कि अपको यह ध्यान रखना होगा कि ये ऐसा ना हो कि दर्शक पलक झपकाए और मैच खत्म हो जाए। जैसे जैसे प्रारूप छोटा होता जाएगा अच्छे और साधारण का अंतर कम हो जाएगा।

गांगुली ने मानते है कि टी 20 क्रिकेट की लोकप्रियता के बाद भी टेस्ट क्रिकेट सबसे चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। 

उन्होंने कहा कि इसमें आपको ध्यान , कौशल और तकनीक की जरूरत होती है। टी 20 ऐसे ही चलता रहेगा , यह व्यावसायिक और मनोरंजक होता है लेकिन असली खेल बड़े प्रारूप के खेल में होता है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण होता है।

Open in app