इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'सौरव गांगुली के पास आईसीसी का नेतृत्व करने की राजनीतिक क्षमता'

Sourav Ganguly: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का मानना है कि सौरव गांगुली के पास आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक राजनीतिक कौशल है

By भाषा | Updated: May 15, 2020 16:12 IST2020-05-15T16:12:06+5:302020-05-15T16:12:06+5:30

Sourav Ganguly Has "Political Skills" To Lead ICC, Feels Former England Captain David Gower | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'सौरव गांगुली के पास आईसीसी का नेतृत्व करने की राजनीतिक क्षमता'

डेविड गॉवर ने कहा कि सौरव गांगुली में आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक राजनीतिक क्षमता है (ICC)

Highlightsबीसीसीआई का संचालन करने के लिए अपके पास कई तरह का कौशल और समझ होनी चाहिए: डेविड गॉवर सौरव गांगुली शानदार इंसान हैं और उनके पास राजनीतिक क्षमता है: डेविड गॉवर

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का मानना है कि सौरव गांगुली के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नेतृत्व करने के लिए जरूरी ‘राजनीतिक कौशल’ है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में खुद को पहले ही साबित कर दिया है जो ‘बहुत कठिन काम’ है। गॉवर दुनिया के सबसे कलात्मक वामहस्त बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले गांगुली के नेतृत्व क्षमता से प्रभावित है।

उनका मानना ​​है कि उनके पास भविष्य में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए जरूरी समझ है। गॉवर ने ‘ग्लोफैंस’ के चैट कार्यक्रम ‘क्यू20’ से पहले कहा, ‘‘मैंने इतने वर्षों में जो कुछ सीखा है, वह यह है कि बीसीसीआई का संचालन करने के लिए अपके पास कई तरह का कौशल और समझ होनी चाहिए। उनकी (गांगुली) जैसी प्रतिष्ठा होना (बोर्ड के लिए) बहुत अच्छी शुरुआत है, लेकिन आपको एक बहुत ही विनम्र राजनीतिज्ञ होने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाखों चीजों पर आपका नियंत्रण होना चाहिए।’’ गॉवर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है आपको काफी जिम्मेदार होना होगा, भारत में इस खेल के एक अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं।’’

गॉवर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के लिए राजनीतिक समझ जरूरी है और उन्हें लगता है कि गांगुली इसके लिए सही है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह शानदार इंसान हैं और उनके पास राजनीतिक क्षमता है। उनका रवैया सही है और चीजों को साथ रख सकते हैं। वह अच्छा काम करेंगे। अगर आप बीसीसीआई प्रमुख के रूप में अच्छा काम करते हैं, तो कौन जानता है भविष्य में क्या हो?’’ 

2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने सौरव गांगुली को भारत के महानतम कप्तानों में से एक गिना जाता है, जिन्होंने टीम इंडिया को विदेशी धरती पर जीतना सिखाया। भारत ने गांगुली की कप्तानी में विदेशी धरती पर रिकॉर्ड 11 टेस्ट मैच जीते।

Open in app