स्मृति मंधाना का धमाका, महिला टी20 में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

मंधाना 22 साल की हैं और भारत के लिए उन्होंने अब तक 42 इंटरनेशनल टी20 मैच में 857 रन बनाये हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2018 10:18 IST

Open in App

नई दिल्ली, 30 जुलाई: भारत की स्मृति मंधाना महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई हैं। इंग्लैंड में जारी केआईए सुपर लीग में मंधाना ने वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर रविवार को बैटिंग करते हुए केवल 18 गेंद पर हाफ-सेंचुरी जड़ते हुए न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली। सोफी ने ये कारनामा 2015 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ एक मैच में किया था।

वहीं, मंधाना ने बारिश से बाधित सुपर लीग मुकाबले में लॉफबॉरो टीम के खिलाफ यह जोरदार पारी खेली। बारिश के कारण इस मैच को 6-6 ओवर का कर दिया गया था। इंग्लैंड की महिलाओं की इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय मंधाना इस मैच में 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रही। मंधाना की आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम स्टॉर्म ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बनाये। अपनी पारी में मंधाना ने 5 चौके और 4 छक्के लगाये।

दिलचस्प ये रहा कि डिवाइन इस मैच में लॉफबॉरो की ओर से खेल रही थीं और उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाये। हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को 18 रनों की हार से नहीं बचा सकीं।

मंधाना 22 साल की हैं और भारत के लिए उन्होंने अब तक 42 इंटरनेशनल टी20 मैच में 857 रन बनाये हैं। इसमें पांच अर्धशतक हैं। इसके अलावा मंधाना ने नाम 41 वनडे भी हैं जिसमें उन्होंने 37.53 की औसत से 1464 रन बनाये हैं। वनडे में मंधाना के नाम 3 शतक और 11 अर्धशतक हैं।

बताते चलें कि मेंस क्रिकेट में भी भारत के ही युवराज सिंह भी सबसे तेज अर्धशतक के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। युवराज इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ खड़े हैं। दोनों ने 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :स्मृति मंधानाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या