शिखर धवन ने शेयर की बचपन की तस्वीर, हू-ब-हू पापा से मिल रही जोरावर की शक्ल

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 22, 2020 16:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच परिवार के साथ वक्त बिता रहे शिखर धवन।इन दिनों कभी फोटो, तो कभी वीडियो फैंस के बीच साझा कर रहे धवन।शिखर धवन ने शेयर की बचपन की तस्वीर।

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें एक फोटो उनके बेटे जोरावर की है, जबकि दूसरी पिक खुद शिखर धवन के बचपन की है। इन दोनों तस्वीरों में काफी समानताएं नजर आ रही हैं। जोरावर की शक्ल काफी हद तक शिखर धवन से हू-ब-हू मिल रही है।

इस फोटो के साथ शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, "सेब पेड़ से दूर नहीं गिरता है"

परिवार के साथ वक्त बिता रहे धवन: कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। धवन इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

हाल ही में शिखर धवन ने बेटे के साथ भांगड़ा करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ लिखा, 'डांस की असली जोड़ी, जैसा बाप, वैसा बेटा'

शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 136 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 7 बार नाबाद रहते हुए धवन 5688 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में धवन 17 सेंचुरी और 29 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 61 मुकाबलों में शिखर 10 अर्धशतक की मदद से 1588 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :शिखर धवनजोरावरभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाइंस्टाग्रामकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या