शिखर धवन पर हो सकती है कार्रवाई, भारी पड़ा परिंदों को दाना खिलाना

शिखर धवन ने नौका विहार के दौरान पक्षियों को दाना खिलाया था, जिसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन कार्रवाई के मूड में है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 24, 2021 15:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देपक्षियों को दाना खिलाकर विवाद में फंसे शिखर धवन। बर्ड फ्लू की वजह से पक्षियों को दाना खिलाने पर लगी है रोक।कार्रवाई के मूड में जिला प्रशासन।

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज की वाराणसी में विदेशी पक्षियों को दाना खिलाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसके बाद मामला गर्मा गया है। बर्ड फ्लू के चलते जिला प्रशासन ने पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है, ऐसे में शिखर धवन पर कार्रवाई हो सकती है।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की तस्वीरें

शिखर धवन ने खुद नाव में बैठकर पक्षियों को दाना खिलाते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "खुशियां पक्षियों को खाना खिलाने में हैं।"

शिखर धवन पर हो सकती है कार्रवाई

शिखर धवन इस मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। जांच के बाद प्रशासन ठोस कदम उठा सकता है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया शिखर धवन के अलावा जो नाविक उनके साथ था, उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

शिखर धवन ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

बता दें कि शिखर धवन वाराणसी यात्रा के दौरान गंगा आरती में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और नौका विहार किया। शिखर धवन माथे पर चंदन का टीका लगाए भी नजर आए थे।

टॅग्स :शिखर धवनभारतीय क्रिकेट टीमवाराणसीटीम इंडियाबर्ड फ्लू

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या