टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन दोनों के नाम को नॉमिनेट कर केंद्र सरकार को भेज दिया है।
बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन और स्मृति मंधाना को नॉमिनेट किया गया है और हमने भारत सरकार के पास इनके नाम भेज दिए हैं।
बता दें कि शिखर धवन ने हाल के दिनों में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। वहीं स्मृति मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
किसे दिया जाता है अर्जुन अवॉर्ड
अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ियों को दिए जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था। अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।