'वह कितनी खूबसूरत है', स्टुअर्ट ब्रॉड को पहली बार देख जेम्स एंडरसन के मन में क्यों आया था ये ख्याल, अब किया खुलासा

James Anderson on Stuart Broad: जेम्स एंडरसन ने अपने साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में खुलासा किया है कि पहली मुलाकार में उनको लड़की समझ लिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 23, 2019 12:27 IST

Open in App

'वह कितनी खूबसूरत है', ये ख्याल अपनी साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पहली बार देखने के बाद इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के मन में आया था। ब्रॉड के उड़ते हुए भूरे बालों, नीली आंखों और परफेक्ट फिगर को देखते हुए एंडरसन के मन में ये ख्याल आया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन ने ये खुलासा अपनी नई किताब, 'Bowl. Sleep. Repeat.' में किया है।

एंडरसन ने पहली मुलाकात में स्टुअर्ट ब्रॉड को समझ लिया था लड़की

अपनी किताब में एंडरसन ने ब्रॉड से हुई पहली मुलाकात के बारे में लिखा है, जब पहली बार स्टुअर्ट ब्रॉड ड्रेसिंग रूम में आए, उनके उड़ते भूरे बालों, आकर्षक नीली आंखों और परफेक्ट फिगर को देखकर मैंने सोचा, 'हे भगवान, वह खूबसूरत है।'

ब्रिटिश टैबलॉयड द सन द्वारा प्रकाशित एंडरसन के किताब के अंश में लिखा है, 'ये स्वप्निल है, हमने मिलकर 1000 से ज्यादा विकेट लिए हैं।' 

ब्रॉड के बारे में एंडरसन ने लिखा है,'एक गेंदबाज के तौर पर हम दोनों कभी प्रतिस्पर्धा में नहीं रहे हैं क्योंकि हमारे गुण अलग हैं। स्टुअर्ट उन गेंदबाजों में से हैं जिन्हें काफी उछाल मिलती है और जो सीम पर गेंद को घुमाते हैं जबकि मैं गेंदों को स्विंग कराता हूं।'

148 टेस्ट में 575 विकेट लेने वाले 36 वर्षीय एंडरसन ने साथ ही ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान द्वाार कोच एंडी फ्लावर द्वारा संबोधित की जा रही एक टीम मीटिंग के दौरान जोरदार आवाज के साथ 'गैस छोड़ने' (loudest fart) का भी उल्लेख किया है। 

टॅग्स :जेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या