सरफराज खान ने 'आउट होने से पहले' बनाए 605 रन, वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Sarfaraz Khan: हाल ही में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज खान ने एक और कमाल करते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 05, 2020 10:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देसरफराज खान ने दो पारियों के बीच आउट होने से पहले बनाए 605 रनसरफराज खान रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के सातवें बल्लेबाज हैं

सरफराज खान इस समय अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ पिछली दो पारियों में 301 और 226 रन की नाबाद पारियां खेलने के बाद उन्होंने मंगलवार को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान 78 रन बनाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक नाया इतिहास रच दिया।  

इन तीन दमदार पारियों के साथ ही सरफराज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 605 रन बनाने के बाद आउट हुए और इसके साथ ही वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आउट होने से पहले सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

सरफराज ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण, एवर्टन वीक्स का रिकॉर्ड

सरफराज से पहले ये उपलब्धि केवल केसी इब्राहिम, ग्रीम हिक, विजय मर्चेंट, पेस्टी हेनड्रेन, एस बद्रीनाथ और पंकज धरमानी ने हासिल की थी। अपनी इस दमदार उपलब्धि के दौरान सरफराज ने वीवीएस लक्ष्मण, बॉब सिम्पसन और एवर्टन वीक्स जैसे कई महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा।

सरफराज खान की पिछली तीन रणजी पारियां-301*, 226* और 78 

दो पारियों के बीच आउट होने से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक रन 

709 - केसी इब्राहिम 645 - ग्रीम हिक634 -विजय मर्चेंट630 - पेस्टी हेनड्रेन 625 - एस बद्रीनाथ608 - पंकज धरमानी 605 - सरफराज खान575- एवर्टन वीक्स 558- एफ जैकमैन 545- बॉब सिम्पसन 538- वीवीएस लक्ष्मण530- वीवीएस लक्ष्मण

इससे पहले हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले मुंबई के सातवें बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले मुंबई के लिए ये खास उपलब्धि वसीम जाफर (301, 314 नाबाद), रोहित शर्मा (309 नाबाद), अजित वाडेकर (323), सनील गावस्कर (340), विजय मर्चेंट (359 नाबाद) और संजय मांजरेकर (377) ने हासिल की थी।

टॅग्स :सरफराज खानरणजी ट्रॉफीवीवीएस लक्ष्मण

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या