Ravi Achan: 55 प्रथम श्रेणी मैच, 1107 रन और 125 विकेट, केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि नहीं रहे

Ravi Achan: केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि अचन का वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के चलते सोमवार को निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 96 वर्ष के थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 2, 2024 11:19 AM2024-04-02T11:19:28+5:302024-04-02T11:20:32+5:30

P Ravi Achan 55 first-class matches, 1107 runs and 125 wickets former Kerala cricket team captain no more first allrounder State achieve double 1000 runs and 100 wicket | Ravi Achan: 55 प्रथम श्रेणी मैच, 1107 रन और 125 विकेट, केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि नहीं रहे

file photo

googleNewsNext
Highlights1952 से 1970 तक केरल के लिए 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले।1,107 रन बनाए और 125 विकेट लिए।अंतिम संस्कार मंगलवार को चेंदमंगलम में होगा।

Ravi Achan: केरल के पूर्व क्रिकेट कप्तान और रणजी ट्रॉफी में दोहरा कारनामा करने वाले पहले ऑलराउंडर पी. रवि अचन नहीं रहे। 1000 रन और 100 विकेट हासिल करने वाले केरल के पहले खिलाड़ी थे। अचन का सोमवार रात त्रिपुनिथुरा में निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। 12 मार्च 1928 को जन्मे रवि का करियर असामान्य रूप से लंबा रहा। अचन ऑलराउंडर थे। उन्होंने 1952 से 1970 तक केरल के लिए 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने 1,107 रन बनाए और 125 विकेट लिए। उनके परिवार में उनके बेटे के राम मोहन हैं। सूत्रों ने बताया कि अचन का अंतिम संस्कार मंगलवार को चेंदमंगलम में होगा।

41 साल की उम्र तक रणजी ट्रॉफी खेली। उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर 70 रन 1969 में तिरुनेलवेली में मद्रास के खिलाफ उनके आखिरी गेम में था। रवि ऐसे समय में खेले, जब केरल में रणजी टीमों के पास तैयारी शिविर भी नहीं था। लोकल ट्रेन में सफर कर ये कारनामा किया। लगभग पांच वर्षों तक जब राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नॉकआउट प्रारूप में खेली जाती थी।

बीएस चंद्रशेखर, ईएएस प्रसन्ना, एस वेंकटराघवन और एमएल जयसिम्हा सहित कई भारतीय महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट को चुना। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6-34) 1960 में आया, जब केरल ने गुंटूर में आंध्र को हराया।

 

Open in app