सरफराज अहमद ने रोहित की टाइमिंग को बताया लाजवाब, बोले- विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

अक्टूबर 2019 में सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी से हटा दिया गया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 19, 2020 9:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देसरफराज ने कोहली को चुना दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज।रोहित शर्मा की टाइमिंग को बताया लाजवाब।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। सफराज ने रोहित की टाइमिंग को कमाल का बताते हुए कोहली को नंबर-1 खिलाड़ी करार दिया है।

क्रिकट्रेकर से बातचीत में सरफराज ने कहा, ''आज के वक्त में बेशक विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन जब मैं विकेट के पीछे होता हूं तो मुझे लगा है कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में वह ज्यादा रन नहीं बना पाते, हालांकि उनकी टाइमिंग कमाल की है। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली हैं। किसी का उनसे कोई मुकाबला नहीं है।''

विराट कोहली सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

70 शतक जड़ चुके कोहली: विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

वनडे में रोहित के 3 दोहरे शतक: रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

कप्तानी से हटाए जा चुके सरफराज: चैंपियंस ट्रॉफी-2017 और 2019 विश्व कप में सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी से हटा दिया गया था।

टॅग्स :सरफराज अहमदविराट कोहलीरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमचैंपियंस ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या