IND vs ENG: सचिन, विराट क्लब में शामिल होंगे रविचंद्रन अश्विन, 100 टेस्ट खेलने वाले बनेंगे 14वें खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना रविचंद्रन अश्विन ने यूं तो सालों पहले पूरा कर लिया था। अब उनका एक सपना और पूरा होने वाला है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 05:11 PM2024-02-29T17:11:33+5:302024-02-29T17:15:05+5:30

Ravichandran Ashwin 14th Indian to complete 100 Tests on March 7th IND vs ENG LIVE UPDATES BALL BY BALL | IND vs ENG: सचिन, विराट क्लब में शामिल होंगे रविचंद्रन अश्विन, 100 टेस्ट खेलने वाले बनेंगे 14वें खिलाड़ी

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsधर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भारत सीरीज में 3-1 से आगेभारत के लिए रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले बनेंगे 14वें खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना रविचंद्रन अश्विन ने यूं तो सालों पहले पूरा कर लिया था। अब उनका एक सपना और पूरा होने वाला है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वह 14वें खिलाड़ी बनेंगे। अश्विन ने इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने रांची टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने चौथा टेस्ट जीत लिया और सीरीज में 3-1 बढ़त बना ली। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में होगा। भारत जहां इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा। वहीं, दूसरी तरफ मेहमान टीम धर्मशाला टेस्ट जीतकर वापिस घर जाना चाहेगी।

भारत ने लिए किस खिलाड़ी ने 100 टेस्ट खेले

भारत के लिए अब तक महज 13 ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट के इतिहास में भारत के लिए 100 टेस्ट खेले। इस लिस्ट में बल्लेबाजों के नाम अधिक हैं। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 1989 में भारत के लिए टेस्ट खेला। सचिन ने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले। वहीं, टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड ने 163 टेस्ट मैच खेले। राहुल का करियर 1996 से 2012 तक चला। वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले, उनका करियर 1996 से 2012 तक रहा। अनिल कुंबले ने भारत के लिए 134 टेस्ट खेले।

कुंबले का करियर 1990 से 2008 तक रहा। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले। उनका करियर 1978 से 1994 तक रहा। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट खेले। उनका करियर 1971 से 1987 तक रहा। दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट खेले। 1976 से 1992 तक करियर रहा। सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट खेले उनका करियर 1996 से 2008 तक चला। विराट कोहली ने 113 टेस्ट खेले। उनका करियर 2011 से मौजूदा समय में जारी है। इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट खेले। उनका करियर 2007 से लेकर 2021 तक रहा।

Open in app